Monday, August 30, 2010

मेरा किरदार जब भी जिंदगी से बात करता है -अशोक अंजुम

बड़ी मासूमियत से सादगी से बात करता है
मेरा किरदार जब भी जिंदगी से बात करता है

बताया है किसी ने जल्द ही ये सूख जाएगी
तभी से मन मेरा घंटों नहीं से बात करता है

कभी जो तीरगी मन को हमारे घेर लेती है
तो उठ के हौसला तब रोशनी से बात करता है

नसीहत देर तक देती है माँ उसको जमाने की
कोई बच्चा कभी जो अजनबी से बात करता है

मैं कोशिश तो बहुत करता हूँ उसको जान लूँ लेकिन
वो मिलने पर बड़ी कारीगरी से बात करता है

शरारत देखती है शक्ल बचपन की उदासी से
ये बचपन जब कभी संजीदगी से बात करता है

1 comment:

  1. यूँ सियाहपोश कर दिया सूरज ,
    धुंध की शक्ल में उजाले हुए ..behatreen :)

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...