Sunday, May 9, 2010

हाथ से हर एक मौके को निकल जाने दिया राजेश रेडडी

हाथ से हर एक मौके को निकल जाने दिया
हमने ही खुशियों को रंजो गम में ढल जाने दिया

जीत बस इक वार की दूरी पे थी हमसे मगर
दुश्मनोँ को हमने मैदां में संभल जाने दिया

उम्र भर हम सोचते ही रह गए हर मोड़ पर
फैसलाकुन सारे लम्होँ को फिसल जाने दिया

तुम तो इक बदलाव लाने के लिए निकले थे फिर
खुद को क्योँ हालात के हाथों बदल जाने दिया

हम भी वाकिफ थे ख्यालोँ की हकीकत से मगर
हमने भी दिल को ख्यालोँ से बहल जाने दिया

रफ्ता रफ्ता बिजलियोँ से दोस्ती सी हो गई
रफ्ता रफ्ता आशियाना हमने जल जाने दिया

टालते हैं लोग तो सर से मुसीबत की घड़ी
हमने लेकिन कामयाबी को भी टल जाने दिया

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...