Thursday, September 16, 2010

लोग थे, लोगों में बाज़ार कहाँ थे पहले - अखिलेश तिवारी

जिंदगी के ये खरीदार कहाँ थे पहले
लोग थे, लोगों में बाज़ार कहाँ थे पहले

वो जो एक दरिया था , वो कभी का रेत हुआ
ये जो अब पूल है , ये बेकार कहाँ थे पहले

बस वही एक ही तहरीर है चेहरा - चेहरा
ये नए दौर के अखबार कहाँ थे पहले

आईने ज़ख़्मी है , पथराव का वो आलम है
अपने खो जाने के आसार कहाँ थे पहले

दिल धड़कने की सदा रोज तो नही आती
या की हम खुद से खबरदार कहाँ थे पहले

नाखुदा इसलिए पेश  आये खुदाओं की तरह
हाथ 'अखिलेश' के पतवार कहाँ थे पहले

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...