Sunday, May 2, 2010

जो मेरा कद नापेगा Acharya Sarathi

जो मेरा कद नापेगा 
दुनिया की हद नापेगा

शायद वो हद नाप सके
कैसे अनहद नापेगा

वो अब मेरे खातिर ही
खुद को शायद नापेगा

उसको हद में रहना है
वो अपनी हद नापेगा

वो जो बेहद प्यारा है
तुझको बेहद नापेगा

ये बेचैन परिंदा है
सारे गुम्बद नापेगा !  Bookmark and Share

गम की दुनिया ख़ुशी पे भारी है : Aacharya Sarathi

जिंदगी क्यों किसी पे भारी है
गम की दुनिया ख़ुशी पे भारी है

मेरा हुम्दुम है प्यार का दरिया
वो मेरी तिश्नगी पे भारी है

मैं भी सूरज हूँ इस ज़माने का
तू मेरी रौशनी पे भारी है

खुदाश्नाशी का एक लम्हा भी
एक पूरी सदी पे भारी है

इस जामाने का ये करिश्मा है
जिंदगी आदमी पे भारी है

बात उलटी है दौर-इ हाज़िर की
तीरगी रौशनी पे भारी है

सारथि दर्द का खफा होना
क्यों तेरी जिंदगी पे भारी है
 
Bookmark and Share

Saturday, April 24, 2010

सौदेबाज़ों से दोस्ती न की , वो दोस्ती में खूब सौदा करना



मंज़र-ए-इश्क का फूलना फलना
ये दरिया-ए-मय है या फिर कोई दवाखाना

देर शब् तेरी जुम्बिश की आखिरी वो खलिश
हमने खोया था तुझे अब तेरा पाना

रूह को भी गम है तेरे फिराक का
कैदे-हयात में इक आस्तां है सागर-ओ-मीना

तुम थे तो एक शहर थी हयात में
अब एक दलील हूँ उस्सक बूटों का बना

इश्क एक दरिया-ए-ज़ख्म है या बाज़ीचा-ए-अत्फाल
मुझसे पूछो न , न किसी मीरां  से पूछना

उसने दोस्त्दारों से पर्देकारी की, पर्देकारी में दोस्तदारी
सौदेबाज़ों से दोस्ती न की , वो दोस्ती में खूब सौदा करना

आज की रात फिर नही पढ़ा, ग़ज़ल लिख्खा है अनुपम ने
जो अब तलक समझ  में नही आया, तो क्या अब समझ के करना !

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...